सोशल मीडिया पर असलहा लेकर जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक की तस्वीर वायरल, निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ ज्योत्सना ओझा मिश्रा का सोशल मीडिया पर हाथ में असलहा लेकर पोज में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कोतवाली पुलिस ने इस वायरल फोटो का संज्ञान लिया है। प्राथमिक जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही विधिक प्रक्रिया का अनुपालन भी शुरू कर दिया गया है। इस वायरल फोटो से उस शख्स की भी परेशानी बढ़ने वाली है जिसके नाम से शस्त्र का लाइसेंस जारी किया गया है। हालांकि कई प्रभावशाली लोग मामले को मैनेज करने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से कार्रवाई तय मानी जा रही है। विधि विशेषज्ञों का भी कहना है लाइसेंसी शस्त्र को किसी दूसरे को देना भी नियम विपरीत है।
सोशल मीडिया पर जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर ज्योत्सना ओझा का फोटो दो दिन से वायरल हो रहा है। इस मामले में महिला डॉक्टर ने सफाई भी दी है कि ईद पर्व पर वह लोग एक फैमिली फ्रेंड के घर गए थे। यह फोटो हिलेरियस मूड में लिया गया है। असलहा प्रदर्शन की कत्तई मंशा नहीं थी। फोटो वायरल होने के बाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार रॉय का कहना है कि मामला संज्ञान में है। वायरल फोटो में जो शस्त्र दिखाई दे रहा है उस शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसमें अलावा अन्य विधिक प्रक्रिया का अनुपालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील